Home » महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी जी के आदर्श तरीके से नगर के समाजसेवियों ने प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी जी के आदर्श तरीके से नगर के समाजसेवियों ने प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

by
महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी जी के आदर्श तरीके से नगर के समाजसेवियों ने प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

दिबियापुर। महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी जी के आदर्श तरीके से सोमवार की शाम समाजसेवी धीरज शुक्ला के नेतृत्व में फफूंद स्टेशन पर लिंक(देहरादून),मुरी एक्सप्रेस के ठहराव हेतु रेल मंत्री/डीआरएम को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौप गया । इस अवसर पर समाजसेवी धीरज शुक्ला ने कहा कि कि ट्रेनों के ठहराव की मांग पूरी न होने तक प्रत्येक माह की दो तारीख को ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख व्यापारी सुशील तिवारी, सभासद राहुल दीक्षित ,पूर्व प्रधान दिवाकर पांडेय,आशीष मिश्रा, धनंजय दुबे,गुड्डू दुबे ,टिंकू त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : योगी ने किया मठ-मंदिरों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आग्रह

मालूम हो कि फफूंद रेलवे स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे का प्रमुख स्टेशन है और कोरेना काल में जो ट्रेन बंद कर दी गई थी उनका ठहराव अभी तक न किए जाने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है । l कुछ दिन पूर्व कई वर्षो से चली आ रही शताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग होने के चलते सिर्फ रेल मंत्री ने लखनऊ नई दिल्ली वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करवा दिया था लेकिन जो पहले से चल रही ट्रेनें कोरेना काल में बंद पड़ी ट्रेनों का ठहराव नही हुआ था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News