औरैया। महात्मा गाँधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में गायत्री महविध्यालय बरू – फफूंद (असेनी) में मेधावी छात्र / छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्र / छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गये जिनमें क्रमश: बीएससी (सेमेस्टर प्रणाली) में प्रथम स्थान स्नेहा ,द्वितीय स्थान अंजली,तृतीय स्थान गंगा ने प्राप्त किया |
यह भी देखें : राजग और इंडिया से दूरी बनाकर रखेगी बसपा: मायावती
बीएससी || (सेमेस्टर प्रणाली) में प्रथम स्थान जीनत ,द्वितीय स्थान प्रियंका ,तृतीय स्थान प्राची दुबे ने प्राप्त किया | बीएससी || (वार्षिक प्रणाली) में प्रथम स्थान शिवांगी, द्वितीय स्थान अंजू, तृतीय स्थान शामियाँ ने प्राप्त किया । बी०एस०सी० III में प्रथम स्थान आकांक्षा यादव ,द्वितीय स्थान दीपक ,तृतीय स्थान मो० रिहान ने प्राप्त किया | प्रबंधक अनिल कुमार चतुर्वेदी, कार्यवाहक प्राचार्य अनुज कुमार चतुर्वेदी ने पुरस्कार वितरित किए | सर्वाधिक अंक पाने वाले सभी छात्र / छात्राओं को प्रबंधक प्राचार्य तथा समस्त स्टाफ ने बधाई दी । आगे भी अच्छी शिक्षा देने के लिए तत्पर रहेंगे ||