Home » लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ सहित कई कार्यकम हुए

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ सहित कई कार्यकम हुए

by
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ सहित कई कार्यकम हुए

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ सहित कई कार्यकम हुए

  • डीएम,एसपी सहित सभी अधिकारियों ने लिया भाग

औरैया। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। दौड़ में भारी संख्या में खिलाड़ियों, गणमान्य नागरिकों, प्रशिक्षकों, वरिष्ठ खिलाड़ियों, पुलिस विभाग, पुरुष मंगल दल तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तिलक स्टेडियम में सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई। इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता दौड़ तिलक स्टेडियम से शुरू होकर शहीद पार्क पहुंची। शहीद पार्क में जिलाधिकारी द्वारा भारत माता की मूर्ति तथा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दौड़ में सहभागिता करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज का दिन सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, उन्होंने राष्ट्रीय एकता

यह भी देखें: अब पंचायत सहायक से भी बनवाएं आयुष्मान कार्ड

को बढ़ावा दिया इसीलिए आज के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसके लिए हम सभी सरदार पटेल जी के बहुत ही आभारी हैं और आज हम उन्हें तहे दिल से नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को सरदार पटेल जी के बताए रास्ते पर चलकर एकता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर विद्यालयों के साथ-साथ युवक मंगल दलों द्वारा भी दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, तहसीलदार रणवीर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे। वही सुदिति ग्लोबल अकैडमी औरैया, जनता इंटर कॉलेज अजीतमल, मानस इंटर कॉलेज कंचौसी, किसान इंटर कॉलेज भाग्यनगर, सेंट साईंनाथ इंटर कॉलेज दिबियापुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर, वीजीएम महाविघालय में भी राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। उधर भारत रत्न, लौह पुरूष, सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मानस सभाकक्ष में राष्ट्रीय एकता और अखण्डता दिवस के रूप में मनायी गयी। उन्होने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रंद्धांजलि अर्पित की। उन्होने कलेक्ट्रेट में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलायी।

यह भी देखें: ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, चपेट में आई राहगीर महिला की मौत, 4 किसान भी गंभीर घायल

जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के बाद रियासतो के एकीकरण में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। उन्होने सतत् प्रयास से लगभग 562 रियासतो को एकत्र कर भारत में ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ की अवधारणा को विकसित किया। उन्होने कहा कि लोकतंत्रात्मक व्यवस्था में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसी व्यवस्था के तहत भारत में सुशासन लागू है। इसमें प्रशासन के लोगों के साथ आम नागरिक अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि जो भी जहां जिस पद पर है, वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए अपने कर्तव्य का सौम्यता के साथ निर्वहन करें, जिससे आमजन उसकी कार्यशैली से संतुष्ट होकर जाए। उन्होंने कहा कि कार्मिक को अपनी क्षमता के अनुरूप अधिक सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि हर किसी को अपने अधिकार के साथ-साथ धैर्य अवश्य बनाए रखना चाहिए, तभी वह अपने कार्य में सफल माना जाएगा। उन्होंने कहा कि जब अपनी प्रवृत्ति बिना रुके कार्य करने की होगी तो आपकी छवि स्वत: ही आमजन में अच्छी बनेगी। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने गॉधी जी के अहिंसा व कठोर अनुशासन का अनुपालन किया। उनकी अहिंसा वीरों की अहिंसा थी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस सूझबूझ और दूरदर्शिता के साथ दृढ़ इरादों को अपनाते हुए राष्ट्र एकीकरण का कार्य किया वह काबिले तारीफ है, आज हम सभी को उनके अच्छे निर्णयों और विचारों को आत्मसात् करने की जरूरत है। तभी उनके प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, पेशकार विजय सिंह सहित कलेक्ट्रेट कर्मियों ने भी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कलैक्ट्रेट के विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसपी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित, माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

औरैया। सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने क्वार्टर गार्द पुलिस लाइन में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित, माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा समस्त अधि/कर्म0गण को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई गई । जिसमें प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहें । वही जनपद औरैया के समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्षो द्वारा अपने-अपने सर्किल/थानो में अधि0/कर्मगणो द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित, माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा समस्त अधिकारी, कर्मचारी गण को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई गई ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News