औरैया। तिरंगा मैदान में प्रांतीय रक्षक दल के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा ,जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजीव कुमार उपाध्याय सहित विभाग के अधिकारी नफीस अहमद, सुश्री वंदना, आशुतोष मिश्र एवं प्रांतीय रक्षक दल के जवान उपस्थित रहे।