Home » बीईओ की आने की जानकारी पर ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच किया हंगामा

बीईओ की आने की जानकारी पर ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच किया हंगामा

by
बीईओ की आने की जानकारी पर ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच किया हंगामा

ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को हटाने की रखी मांग

अयाना। सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बंधा का पुर्वा में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के हुई तनातनी के मामले में मंगलवार को बीईओ औरैया जांच करने पहुंचे। जानकारी होने पर ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गए और प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। बंधा का पुर्वा प्राथमिक विद्याल की प्रधानाध्यापक अनीता दोहरे व सहायक अध्यापक मुकेश कुमार के बीच नौ अगस्त को कहासुनी हो गई थी। जिसपर प्रधानाध्यापक ने सहायक अध्यापक के खिलाफ शराब के नशे में अभद्रता करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी देखें : शाइनिंग स्टार ने झंडे किए वितरण

प्रधानाध्यापक के अनुसार सहायक अध्यापक एक मई से बिना बताए स्कूल से भी गायब था। मामले की जांच करने के लिए मंगलवार को बीईओ अजय विक्रम सिंह स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के बयाना दर्ज किए। इसी बीच ग्रामीण स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि सहायक अध्यापक की गलती नहीं है। उन्होंने प्रधानाध्यापक को स्कूल से हटाने की मांग की है। बीईओ ने बताया कि शिक्षकों, बच्चों, ग्रामीणों के बयानों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर बीएसए संजीव कुमार को सौंपी जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News