औरैया (अजीतमल)। सोमवार को औरैया के अजीतमल क्षेत्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अजीतमल क्षेत्र के गांव रुरुआ स्थित कंपोजिट विद्यालय जंग का अखाड़ा बन गया। गांव के एक व्यक्ति ने विद्यालय में घुस कर बल्लभ भाई पटेल का चित्र फेंक दिया। और शिक्षको की उपस्थिति का रजिस्टर फाड़ दिया। घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही खण्ड शिक्षा अधिकारी जांच की बात कह रही है। दरअसल रुरुआ निवासी अमित कुमार ने शिकायत की थी। कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र समय से स्कूल नही आते है। सोमवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह उक्त शिकायत की जांच करने गयी थी। जांच के दौरान उनको हेडमास्टर जितेंद कुमार व सहायक अध्यापक रंजीत कुमार मौके पर मिले। जांच के बाद सपना सिंह वापस आ गयी।
यह भी देखें : अजीतमल में एंबुलेंस में गूंजी किलकारी , महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
शिकायत कर्ता ने किया बबाल , फाड़े रजिस्टर
जिसके बाद शिकायत कर्ता अमित कुमार विद्यालय में पहुँचे और हेडमास्टर से उपस्थित रजिस्टर मांगा तो हेडमास्टर ने देने से मना करते हुये कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी जांच के लिये आई थी और सभी जानकारी ले गयी। जिसके बाद शिकायत कर्ता अमित कुमार का गुस्सा बढ़ गया। और उसने सरकार बल्लभ भाई पटेल का चित्र फेंक दिया। और शिक्षको की उपस्थिति रजिस्टर फाड़ दिया साथ ही स्कूल से बाहर आने पर शिक्षको को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह ने बताया कि में शिकायत की जांच करने गयी थी। मेरे वहा से आने के बाद ववाल हुआ है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।