3 मई को परशुराम जयंती पर शोभा यात्रा निकालने की जिला प्रशासन ने दी अनुमति ,तैयारियां जोरो पर

औरैया

3 मई को परशुराम जयंती पर शोभा यात्रा निकालने की जिला प्रशासन ने दी अनुमति ,तैयारियां जोरो पर

By

April 27, 2022

3 मई को परशुराम जयंती पर शोभा यात्रा निकालने की जिला प्रशासन ने दी अनुमति ,तैयारियां जोरो पर

दिबियापुर में निकलेगी भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा

दिबियापुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के बैनर तले दिबियापुर में आगामी 3 मई को परशुराम जयंती पर सुबह 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक विशाल शोभायात्रा निकालने की परमीशन जिलाध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी के आवेदन पर जिला प्रशासन ने दे दी है ।अब दिबियापुर में सभी ब्राह्मण व हिंदू संगठन मिलजुल कर शोभा यात्रा को भव्य बनाएंगे तथा अन्य समाज के लोग शोभा यात्रा में शामिल रहकर जगह जगह भगवान परशुराम जी का माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत करेंगे। शोभा यात्रा की परमीशन मिलने पर जैसे ही समाज में पहुंची तो हर्ष की लहर दौड़ गई ।

यह भी देखें : श्रोता की श्रद्घा के अनुसार भक्ति का फल मिलता है — आचार्य केशवम

इस आशय की जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने दी और कहा की शोभायात्रा में कोई अस्त्र शस्त्र लेकर नहीं आएगा और न ही कोई किसी से बुरा व्यवहार करेगा। शोभा यात्रा पूर्णतया शांतिपूर्वक निकाली जाएगी। कोई व्यक्ति कानून का उल्लघंन नहीं करेगा और न ही अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा । अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गलती करेगा तो वह स्वयं इसके लिए उत्तरदायी होगा । उस पर कानूनी व विधिक कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ।