Site icon Tejas khabar

गंगा दशहरा पर मां गंगा की काशी के आचार्यों ने उतारी आरती

गंगा दशहरा पर मां गंगा की काशी के आचार्यों ने उतारी आरती

गंगा दशहरा पर मां गंगा की काशी के आचार्यों ने उतारी आरती

कानपुर । उत्तर प्रदेश में कानपुर के प्रमुख धार्मिक तीर्थस्थल आनंदेश्वर धाम परिसर में स्थित परमट घाट में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर रविवार को भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। श्री मां गंगा सेवा संस्थान के तत्वावधान में काशी से आए 21 आचार्याें ने घंटा घड़ियाल और शंख ध्वनि के बीच मां गंगा की आरती उतारी। इस अवसर पर गंगा तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। गंगा तट पर तिल रखने की जगह नहीं थी। गंगा तट पर शिव परिवार की भव्य झांकियां हर किसी के आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा लेजर बीम शो ने भक्तों का मन मोह लिया। इससे पहले मां गंगा को चुनरी उड़ाई गई और दीप प्रज्वलन किया गया।

यह भी देखें : संवेदना ग्रुप द्वारा स्थापना दिवस का किया गया आयोजन

इस मौके पर भजन संध्या पर शिव श्रोत पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये और हाथ उठा कर हर हर बम बम का उदघोष किया। इन सबके बीच युवा प्रतिभाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया, जिसके बाद मंच पर उन्हें संस्था के अध्यक्ष केके दुबे ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
श्री दुबे ने आनंदेश्वर धाम के महंत श्री वशिष्ठ गिरी जी महाराज को भगवा पट्टिका और दुशाला उढ़ा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सलिल बिश्नोई भी मौजूद थे।

यह भी देखें : मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान में किया गया जागरुक

मंच का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूनम द्विवेदी ने किया जबकि कार्यक्रम के संचालन में महामंत्री अमित त्रिपाठी कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, सह मंत्री धनराज राजपूत, सह कोषाध्यक्ष अजीत तिवारी, मीडिया प्रभारी उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ धीरज सोनकर, अध्यक्ष महिला आयाम संयोगिता तिवारी और महामंत्री महिला आयाम सरिता वाजपेई की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Exit mobile version