Home » किसान दिवस में अधिकारियो ने क्रषको को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया

किसान दिवस में अधिकारियो ने क्रषको को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया

by
किसान दिवस में अधिकारियो ने क्रषको को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया

विकास भवन सभागार ककोर में किसान दिवस का किया गया आयोजन

औरैया । शुक्रवार को जिला मुख्यालय काकोर के विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया । कृषि उप निदेशक प्रदीप कुमार ने किसान दिवस में कृषकों को किसान सम्मान निधि एवं कृषि यंत्रीकरण योजना के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ऐसे कृषक जिनका अभी तक ई- के०वाई०सी०, लैण्ड सीडिंग अवशेष है वह शीघ्र ही जन सेवा केंद्रों से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान काराये जिससे उन्हें अगली किस्त का लाभ प्राप्त हो सके। कृषि विज्ञान केंद्र गुवारी के वैज्ञानिक डॉ० अनन्त कुमार द्वारा कृषकों को कृषि विविधीकरण अपनाने की सलाह देते हुए मधुमक्खी पालन, पशुपालन एवं उद्यानिक फसलों के बारे में जानकारी दी गयी तथा गेहूं एवं सरसों की फसल में होने वाले खरपतवार नियंत्रण, सरसों में माहू के प्रकोप के नियंत्रण एवं आलू में झुलसा रोग के रोकथाम के बारे में तकनीकी जानकारी दी गयी।

यह भी देखें : भाजपा पदाधिकारियों का मंदिरों में स्वच्छता अभियान जारी

उक्त के साथ जनपद में बासमती धान की खेती करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों को जनपद में उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता की जानकारी देते हुए नैनो यूरिया व नैनो डी०ए०पी० का खेतों में प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा नैनो यूरिया एवं डी०ए०पी० के छिड़काव हेतु ड्रोन के उपयोग एवं उसको क्रय करने की योजना के बारे में अवगत कराया गया। दिनेश चंद्र अवर अभियंता नहर विभाग, दिबियापुर द्वारा कृषकों को नहरो के संचालन के रोस्टर के बारे में जानकारी दी गयी। संजय कुमार अवर अभियंता नलकूप विभाग द्वारा कृषकों को विभाग में चल रही 2100 नलकूप योजना के बारे में अवगत कराया गया।

यह भी देखें : इटावा सांसद ,पूर्व राज्यमंत्री सहित भाजपाइयों ने स्वच्छता अभियान में मंदिरों की सफाई की

महेंद्र प्रताप सिंह अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग द्वारा कृषकों के लिए चलाई जा रही निशुल्क बोरिंग योजना के बारे में अवगत कराया गया। ए०आर० कोपरेटिव विजय प्रकाश वर्मा द्वारा समितियों पर खाद की उपलब्धता एवं वितरण के बारे में अवगत कराते हुए सहकारी समितियों द्वारा कृषकों को दिए जाने वाले ऋण के बारे में जानकारी दी गयी। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, इटावा द्वारा कृषकों को फसलों के मूलसंवर्धन की जानकारी दी गयी तथा नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं में कृषकों को मिलने वाले ऋण एवं अनुदान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। पशुपालन विभाग के डॉ० भानु प्रताप सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा कृषकों को पशुपालन एवं बकरी पालन हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

धर्मेंद्र कुमार जिला उद्यान निरीक्षक द्वारा कृषकों को उद्यान विभाग में चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए सब्जियों की खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा पौध तैयार करने हेतु एक्सीलेंस सेक्टर उर्मदा जनपद- कन्नौज के बारे में कृषकों को अवगत कराया। किसान दिवस में शैलेंद्र कुमार वर्मा जिला कृषि अधिकारी, डॉ० अनंत कुमार कृषि वैज्ञानिक, डॉ० भानु प्रताप सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी, हिमांशु रंजन श्रीवास्तव उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी औरैया, दिनेश चंद्र अवर अभियंता नहर विभाग, धर्मेंद्र सिंह जिला उद्यान निरीक्षक, संजय कुमार अवर अभियंता नलकूप विभाग, महेंद्र प्रताप सिंह जे०ई०लघु सिंचाई विभाग, इत्यादि अधिकारी/ कर्मचारी एवं कृषक आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News