- उन्नाव जिलाधिकारी ने ओम प्रकाश सिंह को किया सम्मानित
- 300 सौ गांवों को इन्टरनेट के माध्यम से जोड़ा
- अब तक अपने गांव में 1000 से अधिक इन्टरनेट कनेक्शन दिए
उन्नाव , यहां प्रधानमंत्री जी के “मन की बात” कार्यक्रम से ‘डिजिटल मैन’ के नाम से चर्चा में आये ओम प्रकाश सिंह को उन्नाव जिलाधिकारी ने सम्मानित किया है । डीएम अपूर्वा दुबे ने कैम्प कार्यालय में शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया है । आपको बता दें की उन्नाव के तहसील हसनगंज के मेहदीखेड़ा निवासी ओम प्रकाश सिंह को “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने “डिजिटल मैन’ के नाम से सम्बोधित किया था । आपको बता दें की ओम प्रकाश सिंह ने हसनगंज ब्लाक के करीब 300 सौ गांवों को इन्टरनेट (आप्टिकल फाइबर) के माध्यम से जोड़ रखा है । ओम प्रकाश ने साल 2019 में इसकी शुरुआत की थी, अब तक उन्होंने अपने गांव में 1000 से अधिक इन्टरनेट कनेक्शन दिए हैं ।
यह भी देखें: कोविड संक्रमण काल में हुयी एसडीएम बीघापुर के चालक की मौत का मामला गरमाया
ओम प्रकाश ने गाँव के कॉमन सर्विस सेन्टर के पास निःशुल्क वाई-फाई जोन बनाया है, जिससे आसपास के लोगों को निःशुल्क इन्टरनेट की सुविधा मिल रही है । वहीं ओम प्रकाश के काम से 20 लोग रोजगार भी पा रहे हैं । वहीं ओम प्रकाश ने हसनगंज के सरकारी संस्थानों को आप्टिकल फाइवर के माध्यम से जोड़ रखा है । वहीं डीएम अपूर्वा दुबे से मिलकर ओम प्रकाश ने बताया की उन्होने हसनगंज फार्मट प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड नामक एफपीओ गठित किया है, जिसका मुख्य लक्ष्य किसानों को डिजिटलाईज करना है । वहीं किसानों के लिए ओम प्रकाश ने डीएम से कुछ प्रस्ताव भी रखे हैं । जिसको लेकर डीएम ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है ।