Site icon Tejas khabar

शाहजहांपुर में वृद्ध महिला की डंडे से पीटकर हत्या

शाहजहांपुर में वृद्ध महिला की डंडे से पीटकर हत्या

शाहजहांपुर में वृद्ध महिला की डंडे से पीटकर हत्या

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र में रविवार सुबह सिलबट्टे में दांत बनवाने आई एक वृद्ध महिला को मामूली विवाद में एक युवक ने डंडों से पीट दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव वाजपेई ने बताया कि क्षेत्र के गांव सराय साधौ निवासी सावित्री (70) सुबह रजत के घर पर अपने सिलबट्टे में दांत करने गई थी।

यह भी देखें : संभ्रांत भूषण उपाधि से नवाजे गए समाजसेवी संजीव पोरवाल

इसी बीच दोनों के बीच कुछ बातचीत हो गई जिसके चलते रजत ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। उन्होने बताया कि महिला घायल अवस्था जलालाबाद थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे जलालाबाद अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शाम को महिला की मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Exit mobile version