Tejas khabar

वृद्ध महिला ने राशन विक्रेता पर धमकाने का लगाया आरोप

वृद्ध महिला ने राशन विक्रेता पर धमकाने का लगाया आरोप
वृद्ध महिला ने राशन विक्रेता पर धमकाने का लगाया आरोप

शिकायत पर पुलिस राशन डीलर को ले गई थाने

दिबियापुर ।थाना क्षेत्र के ग्राम भासोरा में एक वृद्ध महिला द्वारा राशन मांगे जाने पर राशन विक्रेता द्वारा महिला को धमकाया गया जानकारी होने पर महिला के पुत्र वहां पहुंचे तो महिला के बेटों से भी राशन विक्रेता ने अभद्रता की।जिस पर पीड़ित महिला ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी ।मौके पर पहुंची पुलिस राशन विक्रेता को थाने लेकर के आईं जहां मामले की जांच की जा रही है ।

यह भी देखें : बकरा चोरों को ग्रामीणों ने घेरा बाइक छोड़कर भागे चोर

दिबियापुर थाने में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में सूरज कुंवर पत्नी राम भरोसे सिंह निवासी भसौरा थाना दिबियापुर ने बताया कि राशन कार्ड होने के बावजूद राशन विक्रेता उसे राशन नहीं देता है उसकी उम्र 80 वर्ष है उसके दोनों पुत्र बाहर रहते हैं उसने बताया कि पूरे लॉकडाउन के दौरान उसे राशन नहीं दिया गया। उसने यह भी बताया कि बहुत पहले उसने अपना राशन कार्ड ऑनलाइन करा दिया था जिसके कागज राशन डीलर के पास जमा कर दिए इसके बावजूद राशन नहीं दे रहा है।

यह भी देखें : औरैया में क्लेश से तंग महिला ने फांसी लगाकर दी जान

शुक्रवार को वह जब राशन लेने के लिए कोटेदार देवेंद्र सिंह यादव के यहां पहुंची तो उसने धमकाया और कहा कि तुम्हारा राशन मेरे पास नहीं है जब मेरे दोनों बेटे इसका विरोध करने पहुंचे तो उसने लड़कों को मारने की धमकी दी ।वहीं दूसरी ओर थाने में मौजूद कोटेदार देवेंद्र सिंह यादव ने बताया उसके यहां अभी तक सूरज कुंवर का राशन कार्ड दर्ज नहीं है जिसके चलते उन्हें राशन देना संभव नहीं है लेकिन शिकायतकर्ता उसकी बात मानने को तैयार नहीं है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version