Home » मोटर साइकिल की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत

मोटर साइकिल की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत

by
मोटर साइकिल की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत

सहार । सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वृद्ध की मोटर साइकिल की टक्कर लगने से मौत हो गई मृतक के भाई महेन्द्र पाल पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम खरगापुर थाना सहार ने तहरीर देते हुए बताया कि 15/10/23 को सायं 6.30 बजे के करीब मेरे भाई रामौतार पुत्र कालीचरण उम्र करीब 65 वर्ष गांव में ही दूध डेयरी पर अपने घर से दूध लेकर जा रहे थे तभी सहार की तरफ से तेज गति व लापरवाही से मोटरसाइकिल लेकर आ रहे बबलू पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम रौंदापुर थाना बिधूना ने मेरे भाई के जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मेरे भाई को गंभीर चोटे आई थी |

यह भी देखें : दिबियापुर इंस्पेक्टर ने नवरात्र पंडाल में प्रथम दिन पूजन अर्चन कर आरती की

सूचना पर पर पहुँची पुलिस ने घायल को सीएचसी सहार पर भर्ती कराया लेकिन घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडीकल कालेज तिर्वा रिफर कर दिया वहाँ भी हालत में सुधार न होते देख घायल को कानपुर रिफर किया गया लेकिन कानपुर ले जाते समय उनकी रास्ते में मृत्यु हो गई है।।थानाध्यक्ष सहार कालीचरण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा बाइक सवार व उसका पुत्र भी घायल है जिसे इलाज हेतु रिफर किया गया है ।मोटरसाइकिल कब्जे में ले ली गयी है।मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News