Tejas khabar

आम तोड़ते समय पेड़ से गिर कर वृद्ध की मौत

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: जनपद की बिधूना कोतवाली क्षेत्र की चौकी रुरुगंज के गांव रुरुकला में बुधवार को आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े एक वृद्ध पैर फिसल जाने से पेड़ से गिर पड़े जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रुरुकला निवासी बुजुर्ग लाला राम रोज की भांति मजदूरी के लिए नयापुरवा गांव में आम तोड़ने गए थे।

यह भी देखें… लॉकडाउन में फंस गई वन विभाग के दिहाड़ी मजदूरों की पगार

आम तोड़ते समय अचानक आम के पेड़ से फिसल जाने के करण वह नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। तत्काल घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गई तो घर में कोहराम मच गया, हादसे से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। आनन-फानन शव को परिजन घर ले आए जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया ह

यह भी देखें…सांसद ने स्टेडियम, मॉडल पार्क जनता को सौंप

Exit mobile version