अछल्दा। चोरों के हौसले इतने ज्यादा बढ़ गये हैं कि उन्हें अब अपनी जान की परवाह किये बगैर ही चोरी करने से मतलब रह गया है अब तो चोर बिजली से भी खेलने से नहीं घबराते हैं l थाना क्षेत्र के तेजपुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास अहनेया नदी के समीप लगे 250 के बी ए के ट्रांसफार्मर को सोमवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने नीचे की बॉडी को हेक्सा द्वारा काटकर ट्रांसफार्मर का पूरा तेल फैला दिया गया है
यह भी देखें : सास, बेटा, बहू कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जिससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है बिजली न आने की सूचना पर संविदा लाइनमैन अवितेन्द्र प्रताप उर्फ आलोक ने मौके पर जाकर देखा तो पूरा तेल जमीन पर फैला पड़ा था तथा ट्रांसफार्मर की बॉडी नीचे जमीन पर कटी पड़ी मिली है घटना की लिखित शिकायत विघुत अवर अभियन्ता प्रदीप कुमार ने थाना में की है l थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।