Home » घाघरा किनारे बसे गांवों का अधिकारियों ने किया दौरा

घाघरा किनारे बसे गांवों का अधिकारियों ने किया दौरा

by
घाघरा किनारे बसे गांवों का अधिकारियों ने किया दौरा

सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तहसीलदार बिसवां अविचल प्रताप सिंह ने राजस्व टीम के साथ बाढ़ की तैयारियों व राहत चौपाल के दृष्टिगत आज तहसील बिसवां के बाढ़ के लिहाज से अतिसंवेदनशील घाघरा नदी के किनारे बसे गांवों का दौरा किया। नायब तहसीलदार अजय कुमार यादव व राजस्व टीम तथा सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार के साथ ग्राम पासिनपुरवा, चौकीपुरवा, गारगीपुरवा, जंगल टपरी, लोधपुरवा, बसंतापुर, गुरगुजपुर आदि का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। भ्रमण के मुख्य बिंदु के अन्तर्गत पासिनपुरवा-चौकीपुरवा की सिंचाई विभाग की परियोजना पूर्ण हो जाने के कारण पासिनपुरवा, गारगीपुरवा, लोधपुरवा, चौकीपुरवा आदि मजरों की आबादी सुरक्षित हो गयी है।

यह भी देखें : इटावा सांसद ने भाग्यनगर व अछल्दा ब्लाक में ग्रामीणों की सुनी शिकायतें

मारूबेहड़- गुरगुजपुर-बसंतापुर मार्ग का निरीक्षण किया गया जिसमें मरम्मत की आवश्यकता है जिसके लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया। ग्राम प्रधान व लेखपाल के माध्यम से नाव का सत्यापन कराया गया एवं नाविक, गोताखोरों के साथ वार्ता की गयी तथा उन्हें आगामी बाढ़ के लिए सहयोग हेतु मोटीवेट किया गया। लोधपुरवा के पास पुलिया में कट पाया गया जिसे सही कराने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए गए। ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक उन्हें बाढ़ के प्रति जागरूक व सचेत किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रतिदिन तहसील प्रशासन द्वारा अतिसंवेदनशील ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है ताकि बाढ़ से सकुशल व सुरक्षित तरीके से निपटा जा सके। लोगों के साथ संवाद स्थापित करके उनमें कॉन्फिडेंस बिल्डअप किया जा रहा है। यह भ्रमण लगातार जारी रहेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News