जन जागरण समिति के पदाधिकारियों ने एससी एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में 46 वां ज्ञापन सौंपा

औरैया

जन जागरण समिति के पदाधिकारियों ने एससी एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में 46 वां ज्ञापन सौंपा

By

June 18, 2022

ककोर । एससी एसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद इस एक्ट के बढ़ रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए एक्ट में संशोधन कराने की मांग को लेकर हर  माह दिए जाने वाले ज्ञापन के तहत शनिवार को जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 46 वां ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर रमेश  चंद यादव को सौंपा गया। इसके अतिरिक्त बीते 6 जून को थाना दिबियापुर में एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अपराध संख्या 252 /2022 जो    कि जिला मुख्यालय के पत्रकार सौरभ गुप्ता के खिलाफ व बीते 14 मई को मुकदमा अपराध संख्या 97 / 2022 जो कि सेवानिवृत्त उप निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव के विरुद्ध लिखा गया था ।

यह भी देखें : शांतिपूर्ण माहौल में अदा हुई जुमा की नमाज़

इन दोनों मुकदमे की सीबीसीआईडी से निष्पक्ष जांच करा कर न्याय दिलाने के लिए भी महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपे गए। समिति के संयोजक महेश पांडे ने बताया की अगला ज्ञापन 19 जुलाई को सौंपा जाएगा और जब तक इस एक्ट में इसका दुरुपयोग रोकने के लिए संशोधन नहीं होता तब तक लगातार धरना देकर ज्ञापन दिया जाता रहेगा। महेश पांडे ने यह भी कहा की जनपद में जिनके ऊपर एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे लिखाए गये हैं। सभी पीड़ित पक्ष मुकदमों की निष्पक्ष सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग को लेकर 19 तारीख को दिए जाने वाले ज्ञापन के साथ अपना ज्ञापन देकर न्याय पाने की प्रार्थना कर सकते हैं।

यह भी देखें : रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन से महिला का पैर कटा

ज्ञापन देने वालों में राम नाथ त्रिपाठी, दंगल सिंह भदोरिया , अशोक कुमार दीक्षित , महेश चंद राजपूत , भानु प्रकाश मिश्र, आनंद प्रकाश मिश्र, सुरेश कुमार राजपूत, राम रतन पाल, श्याम बाबू शर्मा, मोहम्मद शमी, उद्दीन आशीन खां, उमाशंकर ,सुरेश सिंह राजावत, राम नरेश, महेन्द्र सिंह यादव, योगेश तिवारी, ओम जी पाण्डेय, कृष्ण कान्त ,प्रशांत मिश्र ,गिरीश सिकरवार, इन्द्र जीत ,रवींद्र प्रताप सिंह गौर, रमाकांत राजपूत, सुरेश चन्द दुबे, पत्रकार सौरभ गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।