मांगे पूरी न होनेपर दी अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी
अजीतमल, औरैया। तहसील क्षेत्र के भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अजीतमल को सौपा ज्ञापन अजीतमल क्षेत्र के किसानों ने अवगत कराया की विकासखंड अजीतमल क्षेत्र के गावों में पानी का संकट एवं सफाई कर्मचारी की लापरवाही के विषय में ग्राम किन्नरपुर मजरा में दो हेडपंप खराब पड़े हुए हैं। .प्राइमरी विद्यालय का हेड पंप खराब पड़ा है। जीत सिंह पाल के मकान के पहले हेडपंप खराब पडा है ग्राम प्रधान एवं पंचायत सेक्रेटरी कार्य नहीं करते हैं। ग्राम पंचायत आदमपुर में राजकुमार के मकान के पास हेड पंप रिवोर करना है।
यह भी देखें : आकाशीय बिजली गिरने से 11 वर्षीय बालिका की मौत
प्रतापपुर ग्राम पंचायत शहबाजपुर मानसिंह के मकान के पास हेड पंप खराब पड़ा है किन्नरपुर एवं हलैआ में सफाई कर्मी नहीं आते हैं यदि इस समस्या का निदान 27 6.2024 तक नहीं हुआ तो किसान यूनियन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को विवस होगे। ज्ञापन में जगत सिंह पाल जिला उपाध्यक्ष औरैया ध्यान सिंह राजपूत तहसील अध्यक्ष अजीतमल केशव सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल चंद्रभान सिंह तहसील उपाध्यक्ष अजीतमल श्रीराम कुशवाहा संगठन मंत्री औरैया दीवान सिंह यादव सहित सैकड़ो किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।