Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया बिजली घर के पूर्व शिलान्यास की जगह का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

बिजली घर के पूर्व शिलान्यास की जगह का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

by
बिजली घर के पूर्व शिलान्यास की जगह का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

बिजली घर के पूर्व शिलान्यास की जगह का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

  • उप जिलाधिकारी बिधूना को जमीन कब्जा मुक्त कराने को लिखा पत्र
  • मौके पर जांच करने पहुंचे एक्सई एन, एस डी ओ, व जे ई

कंचौसी,(औरैया)- कंचौसी कैनाल रोड सहार ब्लाक की नौगवां ग्राम पंचायत के मजरा पूर्वा महिपाल कंचौसी में अनुसूचित जाति की बस्ती के किनारे खाली जगह में 21 साल पहले उस समय प्रदेश सरकार के मुखिया स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा 33 केवी का बिजली घर बनाने के लिए औरैया जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक कार्यक्रम में अनावरण कर इस जगह पत्थर का शिलान्यास किया गया था। लेकिन बाद में जगह कम होने के कारण यह बिजली घर 2 किलोमीटर दूर कंचौसी गाँव ब्लाक भाग्यनगर सदर तहसील के गांव कंचौसी में सरकारी भूमि पर बना कर चालू कर दिया गया

यह भी देखें: बाल दिवस पर शिक्षक भी बने बच्चे

था। लेकिन पत्थर को पुरानी जगह से आज तक नही हटाया गया। उसी सरकारी खाली भूमि पर पत्थर सहित गांव के पप्पू पुत्र बाबूराम ने चारों तरफ दीवार खड़ी कर छप्पर टीन डालकर पिछले कई महीनों से रहना शुरू कर दिया।मंगलवार को बिजली विभाग के जिले के आला अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया और फिर बिहारीपुर में बने उपकेंद्र पर पहुंचकर जानकारी की।इस संबंध में एसडीओ असेनी अनुराग पांडेय ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों के साथ जाँच पड़ताल की गई है,जहाँ शिलान्यास का पत्थर लगा है उसके आसपास अवैध कब्जा दिखाई पड़ रहा है जिसको मुक्त कराने के लिए बिधूना उपजिलाधिकारी को जमीन कब्जा मुक्त करवाने के लिए पत्र लिखा गया है।

You may also like

Leave a Comment