Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया अधिकारी सुधार लें रवैया, बन रही है सूचीः कठेरिया

अधिकारी सुधार लें रवैया, बन रही है सूचीः कठेरिया

by Tejas Khabar
अधिकारी सुधार लें रवैया, बन रही है सूचीः कठेरिया

औरैया। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और इटावा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने औरैया एवं दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओ से चुनाव समीक्षा एवं जनसंवाद करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करने के दौरान पुलिस सहित विभिन्न अधिकारियो को निशाना पर लेते हुए चेतावनी दी कि वह अपना रवैया सुधार ले,जो रवैया नहीं सुधार रहे और जिस अधिकारियो ने सपा के लिए काम किया और भ्रष्टाचार् में लिप्त अधिकारियो,कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है।

यह भी देखें : एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण के अंतर्गत प्रशिक्षित 40 छात्राओं को आरोग्यम् किट एवं साइकिलें की गाई प्रदान

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम की नीति स्पष्ट है। उन्होंने आम कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनीं। तहसील और थानों में भी पुलिस और राजस्व कर्मी मनमानी कर रहे हैं। ऐसे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समझ लेना चाहिए कि केंद्र और यूपी में अभी डबल इंजन की सरकार है। भ्रष्टाचार और बेईमानी करने वालों को चिह्नित कर सूची 30 जून तक भेजी जाएगी। इसके बाद ऐसे बेपरवाह अधिकारी कर्मचारी बचेंगे नहीं। डा कठेरिया ने कहा कि उन्होंने सांसद के तौर पर पांच साल तक इटावा लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा की। जनता की सेवा का जो व्रत उन्होंने लिया है, उससे पीछे नहीं हटेंगे। चुनाव में जीतने अथवा हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे एक एक कार्यकर्ता के साथ खड़े है।

यह भी देखें : यूपी विधान परिषद की एक सीट के लिये उपचुनाव 12 जुलाई को

पूर्व मंत्री डा रामशंकर कठेरिया ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ अधिकारी चुनाव परिणामों के बाद सपा के इशारे पर कार्यकर्ताओं का उत्पीडन कर रहे हैं। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि सरकार भाजपा की है। पूर्व सांसद जी ने कहा कि चार मुद्दे आरक्षण , अग्निवीर,बेरोजगार में समाज बंट गया युवा वर्ग भ्रमित हो गया।इसमें भाजपा कार्यकर्ताओ की कोई गलती नही है। सब कार्यकर्ता लगे पूरी ताकत से लगे

यह भी देखें : वाराणसी में देर रात औचक निरीक्षण करने निकले प्रधानमंत्री

मैं आप लोगो के लिए सांसद हूं और रहूंगा। मैने हार नही मानी है। हमेशा स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी। उप्र में फिर भाजपा की सरकार बनेगी हार जीत लगी रहती है। इससे दुखी न हो। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रजनीश पांडेय,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान,चंद्र कांती मिश्रा,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,आदित्य चतुर्वेदी,दिनेश मिश्रा,राम कुमार अवस्थी, आशाराम राजपूत,औरैया नगर पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता, जिला मंत्री राहुल गुप्ता,सोनू सोनी,नितिन अवस्थी,पुष्पेंद्र कठेरिया,मनीष। भारतीय,दीपक पुरवार, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,राजेश अग्निहोत्री,राजेंद्र सिंह गौर,गोपी चरण वर्मा,श्रद्धा चौहान ,अनुराग दीक्षित,अजय पैराडाइज,राजेश पांडेय,सौरभ राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment