Home » विधिक जागरूकता के लिए गांव गांव पहुँचे अफसर,लोगों को कर रहे जागरूक

विधिक जागरूकता के लिए गांव गांव पहुँचे अफसर,लोगों को कर रहे जागरूक

by
विधिक जागरूकता के लिए गांव गांव पहुँचे अफसर,लोगों को कर रहे जागरूक
विधिक जागरूकता के लिए गांव गांव पहुँचे अफसर,लोगों को कर रहे जागरूक
  • अपर जिला जज को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत करते प्रधान राजीव आर्या
  • 2-लोगों को जानकारी देते अपर जिला जज सुनील कुमार

औरैया | रामगढ़/दिबियापुर क्षेत्र के गांव हरचंदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तहसील बिधूना के गांव हरचंदपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।ग्रामीणों को कानूनी अधिकार की जानकारी देने और अपने अधिकार के प्रति सजग रहने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी गांव-गांव जा रहे हैं और कानून की शिक्षा दे रहे हैं। कानूनी प्राविधानों के संबंध में जानकारी दे रहे हैं और अधिकार प्राप्ति के लिए शीर्ष अदालत के।

यह भी देखें : पौथी गौशाला में गायों की दुर्दशा ,मृत गाय के शव को नोच खा रहे कुत्ते

वकील सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात भी बताई जा रही है। लखनऊ के निर्देश पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागस्र्कता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कानूनी अधिकार की जानकारी दे रहे हैं और अधिकारों के प्रति सचेत भी कर रहे हैं। ग्राम हरचंदपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अफसरों ने कैंप कर ग्रामीणों को कानूनी प्राविधानों के साथ ही अधिकारों के प्रति सजग किया।अपर जिला जज सुनील कुमार ने जनोपयोगी स्थाई लोक अदालत के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी।

यह भी देखें : बिजली के झूलते तारों में लेंटर डालते समय लगा करंट, मजदूर घायल

उन्होंने कहा कि जनोपयोगी स्थाई लोक अदालत में आमजन को दैनिक जीवन में होने वाली समस्याओं जैसे बिजली, प्रकाश, पानी, सड़क, शिक्षा सफाई, डाक, टेलीफोन, परिवहन इत्यादि का निराकरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि बिना न्यायालय शुल्क या फीस जमा किए बगैर अव्यवस्था,अनियमितता,असावधानी या सेवा में कमी को दूर कराने का कार्य इस अदालत में किया जा सकता है।शिविर का आयोजन हरचंदपुर के प्रधान राजीव आर्या की अध्यक्षता में किया गया।

यह भी देखें : बिजली का तार टूटने से धू-घू कर जलने लगी कार, फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू

शिविर में पधारे अपर जिला जज सुनिल कुमार का प्रधान राजीव आर्या के द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया।और आये हुए सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों व क्षेत्रीय लोगों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर बिधूना तहसीलदार करन सिंह, केके तिवारी कानूनगो,राजस्व लेखपाल रविकांत दीक्षित, प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार, गौरव आर्या ,सतेंद्र सेंगर, पंकज सक्सेना, पुती तिवारी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News