दिबियापुर। महावीर जयंती के उपलक्ष्य में रविवार शाम दिबियापुर में स्थित जैन मंदिर में 48 दीपों से भक्तंबर पाठ का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में जाइंट्स ऑफ राइजिंग क्वीन की अध्यक्ष सपना गुप्ता ,यूनिट डायरेक्टर अपर्णा सिंह पाल ,फेडरेशन ऑफिसर रितु चन्देरिया ,वाईस प्रेसिडेंट नीता जैन , जॉइंट डीओऑफ़ नंदनी सेंगर ,डीईओआफ़ रेनू जैन ,संजू जैन , मोनिका गुप्ता आदि
यह भी देखें : सच्ची मित्रता में धन संपत्ति का महत्व नहीं होता -आचार्य धनंजय मिश्र
पदाधिकारी ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और महावीर जी को पालना झुलाया,जैन समाज के लोगों द्वारा महावीर जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया व भजन संध्या का आयोजन किया गया। अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।