तेजस ख़बर

खरीद केंद्र पर अफसरों को मिला अवैध रूप से रखा 152 बोरी धान

खरीद केंद्र पर अफसरों को मिला अवैध रूप से रखा 152 बोरी धान
खरीद केंद्र पर अफसरों को मिला अवैध रूप से रखा 152 बोरी धान

दिबियापुर। मंडी समिति दिबियापुर में गुरुवार को धान क्रय केंद्र परअचानक पहुंचे डिप्टी आरएमओ एवं तहसीलदार औरैया ने क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहाँ पर कई अनियमितताएं पाई गई। यहां पर 152 बोरी में लगभग 64 कुंतल धान अवैध रूप से रखा पाया गया। तमाम जानकारी करने के बाद भी जब कोई धान का असली बारिश सामने नही आया तो धान सीज कर मंडी समिति सचिव के हवाले कर दिया गया |

यह भी देखें : जिला बार एसोसिएशन चुनाव में अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने किए नामांकन

केंद्र प्रभारी संतोष कुमार को निर्देश दिए गए कि वह नियमनुसार खरीद करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। यदि अनाधिकृत तौर पर धान डंप मिलता है तो उसको सीज करके कार्यवाई की जाएगी। इसको लेकर डिप्टी आर एम सुधांशु शेखर ने बताया कि उन्होंने दिबियापुर मंडी समिति में धान खरीद केंद्र का तहसीदार के साथ नियमित निरिक्षण करने गए थे

यह भी देखें : जिला बार एसोसिएशन चुनाव में अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने किए नामांकन

लेकिन वहां जांच केदौरान करीब १५२ बोरी में अवैध रूप से रखा धान पाया गया। केंद्र प्रभारी संतोष कुमार भी इस संबंध में कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाया और न ही कोई उस धान का दावा करने के लिए सामने आया। लिहाजा उक्त धान सीज कर दिया

Exit mobile version