औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियों ने सदर विधायिका को उप्र के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर डीआईओएस औरैया कार्यालय में वित्त एवं लेखाधिकारी की तैनाती किये जाने की मांग की । दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने मांग की कि विगत दो वर्षों से जनपद औरैया में माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में वित्त एवं लेखाधिकारी की तैनाती नहीं की गयी है। वरिष्ठ कोषाधिकारी औरैया को ही दोनों प्रभार अतिरिक्त रूप से प्रदान किये. जाने के कारण वह न तो माध्यमिक कार्यालय में आते हैं और न ही शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के ए०सी०पी० वेतन निर्धारण तथा एन०पी०एस० का कार्य लेखाधिकारी के स्तर से समय से निस्तारित नहीं हो पा रहे हैं।
यह भी देखें : बुलंदशहर में मकान की छजली गिरी,20 घायल,पांच गंभीर
जिस कारण शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की कि जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया कार्यालय में वित्त एवं
लेखाधिकारी की पूर्ण कालिक तैनाती की जाय जिससे शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की लम्बित पड़ी समस्याओं का निस्तारण समयान्तर्गत किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में उत्तम कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष माध्यधिक शिक्षणेत्तर संघ उत्तर प्रदेश, लोकेन्द्र नाथ कठेरिया,उमेश कुमार त्रिपाठी,विमलेश कुमार यादव आदि है। मालूम हो के की कुछ दिन पूर्व में भी सदर विधायिका को उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जनपद औरैया के पदाधिकारियों ने भी वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के पद पर लेखाधिकारी की स्थाई नियुक्ति करवाई जाए तथा शिक्षक कर्मचारियों का अनावश्यक उत्पीड़न रोका जाए ।