Site icon Tejas khabar

गहोई वैश्य सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

गहोई वैश्य सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

गहोई वैश्य सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

विष्णु सोनी अध्यक्ष एवं विकास सेठ बने कोषाध्यक्ष

औरैया। रविवार को गहोई वैश्य सेवा समिति की आवश्यक बैठक कानपुर रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमें पुरानी कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसके उपरांत पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शहर के कानपुर रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई गहोई वैश्य सेवा समिति की बैठक में पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र, पूर्व महामंत्री मोहन गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की।

यह भी देखें : शिक्षा सरकार की उच्च प्राथमिकता : जसवंत सैनी

महामंत्री रहे मोहन सेठ ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि गहोई वैश्य सेवा समिति का अध्यक्ष विष्णु कुमार सोनी, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष विकास सेठ, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, राजर्षि उर्फ सोनू, मंगलेश एवं अनुज को मनोनीत किया गया है। जबकि महामंत्री अमित कुमार, सहमंत्री सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष रामकुमार, संगठन मंत्री बृजेश बंधु, प्रचार मंत्री अनिल कुमार, सह मंत्री श्याम कुमार तथा मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता को बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णु कुमार सोनी ने कहा कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान चलाएंगे और अधिक से अधिक लोगों को संगठन में जोड़ेंगे जिससे कि संगठन मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि संरक्षक मंडल के मोहन सेठ, दिनेश चंद्र एवं सुरेश गुप्ता द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है वह उसका बखूबी पालन करेंगे। नवनियुक्त पदाधिकारियों का समाज के लोगों ने माल्यार्पण करते हुए जोरदार स्वागत किया।

Exit mobile version