50 क्षय रोगियों को पोषाहार किट का हुआ वितरण

औरैया

50 क्षय रोगियों को पोषाहार किट का हुआ वितरण

By Tejas Khabar

May 17, 2024

औरैया। गुरुवार को भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जनपद शाखा औरैया के द्वारा जिला क्षय रोग केन्द्र चिचौली में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोद लिये गये 50 क्षय रोगियों को डा० सन्त कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी औरैया की उपस्थिति में पोषाहार किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर भारतीय रेडकास सोसाइटी जनपद शाखा औरैया के चेयरमेन डा० कप्तान सिंह, सचिव कुलदीप सिंह यादव, प्रतिनिधि राज्य प्रबन्धन समिति, रविभान सिंह, एवं डा० सर्वेश आर्य वाइस चेयरमेन तथा संदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।

यह भी देखें : दोस्त ने भाड़े के हत्यारों से मिलकर, अपने ठेकेदार दोस्त की बुलेरो गाड़ी से बार-बार टक्कर मारकर करा दी हत्या

सोसाइटी के पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित क्षय रोगियों को नियमित दवा खाने एवं पोष्टिक भोजन करने की सलाह देते हुये पोषाहार किट वितरित की गयी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में डा० सन्तकुमार जिला क्षय रोग अधिकारी औरैया ने बताया कि जनपद में डेली रेजीमिन प्रणाली के अन्तर्गत टी०बी० के क्षय रोगियों को प्रतिदिन दवा खिलायी जा रही है, टी०बी० रोग के लक्षण जिसमें दो सप्ताह से अधिक खॉसी, वजन कम होना, बुखार, सीने में दर्द एवं बलगम के साथ खून आना एवं भूख कम लगना आदि है। इस प्रकार के लक्षण किसी भी व्यक्ति में यदि हो तो उसकी जॉच जनपद के समस्त सरकारी अस्पतालो में निःशुल्क उपलब्ध है। इसके अलावा टी०बी मरीजों को इलाज के दौरान डी०बी०टी० के माध्यम रू0 500/- प्रतिमाह दिये जा रहें है।