तेजस ख़बर

औरैया के कोविड एल वन हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या हुई 19

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी डॉक्टर चंद्रभूषण ने कोविड-19 हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी

औरैया: जिले के दिबियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाए गए कोविड एल वन हाॅस्पिटल में उपचार के लिए औरैया के पांच मरीजों के भर्ती होने के बाद आसपास के जनपदों से पहुंचे 14 मरीजों को मिलकार कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हो गई है। बुधवार को नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी डॉ चंद्र भूषण ने कोविड-19 हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

यह भी देखें…तुलसी अदरक लहसुन हल्दी से बढ़ाएं कोविड-19 से लड़ने की शक्ति

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि औरैया जनपद में कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जिला अस्पताल चिचौली से कोविड एल वन हॉस्पिटल दिबियापुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इसके अलावा इटावा से 5, कानपुर देहात से 5 एवं फर्रुखाबाद से 4 मरीजों को यहां लाया गया है। उपचार हेतु दिबियापुर लाए गए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हो गई है। इस हॉस्पिटल में कुल 40 मरीजों को भर्ती किये जाने की क्षमता है।

यह भी देखें…औरैया में पांच और मिले कोरोना पाॅजीटिव, मरीजों की संख्या हुई तीस…

उन्होंने बताया कि 19 कोरोना संक्रमित मरीजों में से फर्रुखाबाद के 3 व इटावा के 2 मरीज रविवार को एवं इटावा के 2 व कानपुर देहात के 3 मरीजों को मंगलवार सुबह यहां लाया गया था जबकि औरैया के 5, इटावा व फर्रुखाबाद के एक-एक , कानपुर देहात के 2 मरीज देर रात्रि से लेकर अब तक यहां पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को समुचित उपचार दिया जा रहा है, साथ ही उनके भोजन व फल दूध आदि की समय पर व्यवस्था की जा रही है।

Exit mobile version