- गुरुवार को बिधूना में मिले दो कोरोना पॉजिटिव भी दिबियापुर लाए गए
- बिधूना में मिले 2 पॉजिटिव मरीज दिवियापुर में भर्ती
औरैया। जिले के दिबियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कोविड लेवल वन हाॅस्पिटल में गुरुवार को उपचार के लिए आसपास के जिलों से चार और कोरोना संक्रमित मरीजों को लाया गया।इसके अलावा औरैया जिले के जिन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें भी देर रात दिबियापुर हॉस्पिटल में लाया गया। इस तरह औरैया के दो व आसपास के जनपदों से पहुंचे 5 नए मरीजों को मिलाकर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो गई है।
यह भी देखें : गेल प्रबंधक ने वीडियो में अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को फर्रुखाबाद से एक, इटावा व कानपुर देहात से 2 -2 कोरोना संक्रमित मरीजों को दिबियापुर एल वन हॉस्पिटल में लाया गया है।सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र के जिन 2 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया उन्हें दिबियापुर कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा गया है।इसी के साथ यहां उपचार पा रहे मरीजों की संख्या 26 हो गई है। इससे पहले मंगलवार देर रात्रि औरैया जनपद में कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जिला अस्पताल चिचौली से कोविड एलवन हॉस्पिटल दिबियापुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इसके अलावा इटावा से 5, कानपुर देहात से 5 एवं फर्रुखाबाद से 4 मरीजों को यहां पूर्व में लाया जा चुका है।