फिलहाल 62910 मेगावाट क्षमता की कंपनी बन चुकी एनटीपीसी
औरैया। शनिवार को दिव्यापुर स्थित एनटीपीसी औरैया में कोविड-19 देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ 74 में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर मनाया गया। इस मौके पर बताया गया कि एनटीपीसी 2032 तक 130 गीगावॉट विद्युत उत्पादन क्षमता हासिल करने की महत्वपूर्ण योजना पर कार्य कर रही है।
यह भी देखें : एसएसपी समेत पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मान
इससे पहले एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित अंबेडकर स्टेडियम में मुख्य अतिथि एनटीपीसी औरैया के परियोजना प्रमुख दिवाकर कौशिक ने ध्वजारोहण का परेड की सलामी ली। ऑनलाइन लाइव टेलीकास्ट हो रहे इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख दिवाकर कौशिक ने कहा कि वर्तमान में एनटीपीसी लिमिटेड की कुल स्थापित क्षमता 62910 मेगावाट हो गई है जो हम सब के लिए गौरव की बात है उन्होंने औरैया एनटीपीसी की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि एनटीपीसी ने परियोजना प्रभावित क्षेत्र में लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए हैं। परियोजना प्रभावित गांवों में संस्थागत ढांचे के विकास के साथ युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है।
यह भी देखें : पहली बार बिना बच्चों के स्कूलों में मनाया गया आजादी का पर्व
उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ने महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रतिष्ठित अवार्ड हासिल किए हैं। यही नहीं एनटीपीसी ने पीएम केयर्स फंड में ढाई सौ करोड़ रुपए का योगदान दिया एवं कर्मचारियों के वेतन से 7.5 करोड़ की राशि भी पीएम केयर्स फंड में दी गई। इसके अलावा 20.07 करोड रुपए सीधे कंपनी की विभिन्न इकाइयों द्वारा बचाव एवं कल्याणकारी कार्यों पर खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई विद्यालयों का जीर्णोद्धार कंचों सी के दर्शन महाविद्यालय में अतिरिक्त शिक्षा हाल, पशु चिकित्सालय दिव्यापुर में बाउंड्री वाल,गेट का निर्माण कराया गया।
यह भी देखें : जनपद भर में मनाया गया धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस
5 दर्जन सोलर लाइट 57 नलकूपों की स्थापना मरम्मत का कार्य भी किया गया।लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए गए। इस मौके पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारी कर्मचारियों, कोरोना वारियर्स को परियोजना प्रमुख ने सम्मानित किया। एनटीपीसी के कर्मचारियों जागृति महिला मंडल एवं जागृति महिला मंडल द्वारा संचालित बाल भवन ,सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल व केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जबकि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की यूनिट द्वारा तिरंगे की प्रतिकृति बनाते हुए फायर टेंडर की मदद से तीन रंग का पानी छोड़ा गया तो माहौल देश भक्ति में डूब गया।
यह भी देखें : मुख्यमंत्री ने विधान भवन के मुख्य द्वार पर किया ध्वजारोहण