105
दिबियापुर। यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं फफूंद रेलवे स्टेशन को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से, एनटीपीसी औरैया के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव परिदा ने गुरुवार को 15 गीला कचरा एवं सूखा कचरा डालने के लिए दो तरह के कूड़ेदान आलोक द्विवेदी (टी आई) फफूँद रेलवे स्टेशन को प्रदान किया। इस अवसर पर एनटीपीसी औरैया के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की गरिमामयी उपस्थिति रही ।