Home » एनटीपीसी में कार्यक्रमों के प्रतिभागी पुरस्कृत

एनटीपीसी में कार्यक्रमों के प्रतिभागी पुरस्कृत

by
फोटो - प्रतिभागियों को सम्मानित करते महाप्रबंधक दिवाकर कौशिक
फोटो – प्रतिभागियों को सम्मानित करते महाप्रबंधक दिवाकर कौशिक

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन

औरैया। बुधवार को एनटीपीसी औरैया यूनिट में एक सप्ताह तक चले सतर्कता जागरूकता अभियान का समापन हुआ। सप्ताह भर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किये गए । जिसका समापन कार्यक्रम कोविड के मद्दे नजर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कर्मचारी विकास केंद्र में आयोजित किया गया।

यह भी देखें :कुल सचिव को आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले हेल्थ केयर वकर्स तथा हाउस कीपिंग स्टाफ

कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक मानव संसाधन पंकज कुमार के स्वागत भाषण के साथ हुआ। इसके साथ ही प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को दिवाकर कौशिक, परियोजना प्रमुख औरैया यूनिट तथा विभागाध्यक्षों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान परियोजना में पधारे विजलेंस अधिकारी मदन ने अपने संबोधन में कहा कि सतर्क भारत समृद्ध भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क एवं सजग रहेंगे। परियोजना प्रमुख औरैया दिवाकर कौशिक ने कहा कि जब भारत होगा समर्थ, तभी होगा सशक्त, तभी आएगी समृद्धि, और तभी देश होगा सुखी। सभी पुरस्कार विजेताओं को महाप्रबंधक द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

यह भी देखें :एलपीजी गैस ले जा रहा टैंकर पलटने से कस्बे में फैली दहशत

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News