Site icon Tejas khabar

एनटीपीसी चौकी इंचार्ज पूजा सोलंकी ने भी थाने में किया वृक्षारोपण

एनटीपीसी चौकी इंचार्ज पूजा सोलंकी ने भी थाने में किया वृक्षारोपण

एनटीपीसी चौकी इंचार्ज पूजा सोलंकी ने भी थाने में किया वृक्षारोपण

दिबियापुर (औरैया) । वृक्षारोपण जन आन्दोलन के अन्तर्गत प्रदेश में लगाए जा रहे 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के दृष्टिगत शनिवार को थाना दिबियापुर में एनटीपीसी चौकी इंचार्ज पूजा सोलंकी ने वृक्षारोपण किया । उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं।

यह भी देखें : तेजस एक्सप्रेस से कटकर दो यात्रियों की मौत

प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की ।इसके अतिरिक्त जनपद औरैया के समस्त थाने/चौकी/पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बड़ी संख्या में फलदार, छायादार आदि पौधों को लगाकर वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान किया जा रहा है।

Exit mobile version