Tejas khabar

एनटीपीसी को चाहिए 250 अनुभवी इंजीनियर ,31 तक करा सकते रजिस्ट्रेशन

नटीपीसी को चाहिए ढाई सौ अनुभवी इंजीनियर
NTPC को चाहिए ढाई सौ अनुभवी इंजीनियर

नई दिल्ली। देश की महारत्न विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को अपनी कार्यक्षमता को आगे बढ़ाने के लिए ढाई सौ अनुभवी इंजीनियरों की तलाश है। सहायक केमिस्ट के 25 पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 15 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है जो 31 जुलाई तक चलेगी।
एनटीपीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उसे इलेक्ट्रिक -75 ,मेकेनिकल- 115, इलेक्ट्रॉनिक व इंस्ट्रूमेंटेशन में 30-30 अनुभवी इंजीनियरों की तलाश है। 25 वैकेंसी सहायक केमिस्ट के लिए निकाली गई हैं। इ-1 ग्रेड के इन सभी 275 पदों के लिए बेसिक पे 40000, पे स्केल (40000-140000) तय है।

आयु सीमा: एज लिमिट 30 वर्ष

पे स्केल : 40000-140000 बेसिक पे 40000, इ-1 ग्रेड

रिक्ति का विवरण कुल: 250 पोस्ट

ऑनलाइन करने के लिए : लिंक पर क्लिक करें

Exit mobile version