दिबियापुर : एनटीपीसी के द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए जनकल्याण हेतु अनेक राहत कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में हमारी परियोजना एनटीपीसी द्वारा भी लगातार जिला प्रशासन के माध्यम से ज़रूरतमंदों तक अपना सहयोग प्रदान करती आ रही है। रविवार को जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए लगाए गये कैम्प जानकी वाटिका सामुदायिक किचन मे एसडीएम अजीतमल रमेश तथा तहसीलदार संध्या शर्मा एवं अनंतराम टोल प्लाजा में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान , डॉ. सी.वी. त्रिपाठी, विशेष सचिव आई.ए. एस नोडल ऑफिसर उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में लगभग 1200 श्रमिकों, जिनमें पुरुष, महिलाएँ एवं बच्चे शामिल हैं, इन सभी को औरैया परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खाद्य सामग्रियाँ वितरित की गयीं ।