अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने रविवारको श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला का निर्माणाधीन मंदिर पर अवलोकन किया। महंत दास ने श्रीरामजन्मभूमि परिसर पर रामलला का भव्य बन रहे निर्माणाधीन मंदिर को घूम-घूम कर देखा। श्री दास ने कहा कि मंदिर का निर्माण अपनी पूर्णता की ओर है। ट्रस्ट अपने लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण कर लेगा। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है।
यह भी देखें : फ़िरोज़पुर से 77.8 किलो हेरोइन व तीन पिस्तौलों सहित चार तस्कर गिरफ्तार
देश ही नहीं बल्कि विश्व का सर्वश्रेष्ठ मंदिर श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहा है। यह मंदिर जब बनकर तैयार हो जायेगा तो बाकी श्रद्धालु दर्शन करने आयेंगे। भगवान मंदिर निर्माण में तल्लीन सैनिकों को शक्ति दे ताकि वे अपने पवित्र लक्ष्य को पूर्ण कर लें। गौरतलब है कि जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इससे पूर्व मंदिर निर्माण के हर पहलू पर ट्रस्ट का ध्यान केन्द्रित है। समय-समय पर श्रीरामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण सम्बन्धी हो रही बैठकों से इस कार्य को व्यापक गति प्राप्त हो रही है।