अब राजनीति नहीं, सिर्फ मां गंगा की ही सेवा करना है- उमा भारती

फर्रुखाबाद

अब राजनीति नहीं, सिर्फ मां गंगा की ही सेवा करना है- उमा भारती

By

October 30, 2021

अब राजनीति नहीं, सिर्फ मां गंगा की ही सेवा करना है- उमा भारती

कलश यात्रा लेकर पहुंची फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, राजनीति बहुत हुई, यह अब जीवन का मकसद नहीं है, अब बस मां गंगा की सेवा करने की इच्छा है। जीवन का उद्देश्य राजनीति तक सीमित रहना नहीं है। उन्होंने कहा कि जीवन भर मेरा प्रयास होगा कि गंगा की पवित्रता के लिए संघर्ष करूं उन्होंने कहा की भाजपा अभी लम्बे समय तक केंद्र और राज्यों पर राज्य करेगी।

यह भी देखें : फर्रुखाबाद में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दीपोत्सव मेला शुरू

शहर के पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में गंगा कलश यात्रा लेकर पंहुची पूर्व सीएम उमा भारती नें भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों से भेट की इसके बाद वह दुर्वासा ऋषि आश्रम पंहुची और गंगा की पूजा अर्चना के बाद गंगा आरती भी की इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा जनवरी 2020 में गंगासागर पंहुचना था लेकिन कोरोना के चलते विलम्ब हुआ उन्होंने विरोधियों पर हमला बोला पूर्व सीएम नें कहा कि यूपी के 2017 चुनाव में जो हाल कांग्रेस का हुआ वह आगामी 2022 में सपा और बसपा का भी होगा।

यह भी देखें : संदिग्ध हालत में मिला ट्रक चालक का शव

यह तीनो पार्टी अपनी करतूतों की सजा पाएगी सपा व बसपा को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली लेकिन दोनों नें सत्ता का दुरूपयोग धन उगाही और अपराध के लिए किया कांग्रेस नें तो सपा और बसपा के दोनों के दुर्गुण है भारत की हालत यह हो गयी है की भारतीय जनता पार्टी ही देश का भविष्य है भाजपा लम्बे समय तक केंद्र और राज्यों पर अपना वर्चस्व कायम रखेगी अपराधी पर तत्काल कार्यवाही होती है किसी जनप्रतिनिधि का दबाब काम नही करता उन्होंने आर्यन खान मामले में कहा कि देश को ड्रग माफिया से मुक्ति होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जीवन का उद्देश्य अब मां गंगा की सेवा करना है।

यह भी देखें : गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा