गोरखपुर । लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के बाद अब देश की निगाहें पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ लगी हुयी है जहां छठे और सातवें चरण का मतदान होना हैं। चुनाव के इन दो चरणों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि पर चुनाव प्रचार पूरे शवाब पर होगा। छठवें चरण में बस्ती मंडल की तीन डुमरियागंज, खलीलाबाद और बस्ती लोकसभा सीट पर 25 मई को तथा सातवें चरण में गोरखपुर मंडल की गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, सलेमपुर, बांसगांव .सु., कुशीनगर कुल छह लोकसभा सीटों पर एक जून को वोट डाले जायेंगे। सभी प्रमुख दलों के स्टार प्रचारक का रूख इन्हीं दो मंडलों में है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपना शहर गोरखपुर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी भी शामिल हैं।
यह भी देखें : बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर चेयरमैन व सभासदों ने दिया ज्ञापन
वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव को देखा जाय तो इस सभी नौ सीटों पर भाजपा का कब्जा था और किसी भी दशा में भाजपा एक भी सीट खोना नहीं चाहती। दूसरी ओर सपा और कांग्रेस के निशाने पर इस क्षेत्र की वह सीट है जहां हार-जीत का अन्तर 50 हजार से कम था। इन दो सीटों में बस्ती और खलीलाबाद लोकसभा सीट शामिल है जहां हार-जीत का अन्तर 42 हजार था इसलिए सपा और कांग्रेस का ज्यादा जोर इन दोनो सीटों पर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 मई से पूर्वी उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज, बस्ती और संतकबीर नगर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे तो वहीं भाजपा बस्ती के जिला अध्यक्ष विवेका नन्द मिश्र के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को बस्ती के राजकीय इन्टर कालेज में विशाल जनसभा को सम्बोधित करके मंडल के तीनों सीटों पर मतदाताओं को सांधने का प्रयास करेंगे।
यह भी देखें : शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गया माल 3 घण्टे के अन्दर बरामद, भेजा गया जेल
इसके अतिरिक्त प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के अलावा कबीना मंत्री संजय निषाद तथा ओमप्रकाश राजभर को विशेष रूप से लगाया गया है ताकि वह अपने समुदाय के मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करा सकें जबकि छठवें चरण में 25 मई को होने वाले चुनाव में मतदान से प्रचार के लिये 72 घंटे शेष हैं।