Home » अब शाही मस्जिद ईदगाह में एडवोकेट कमिश्नर भेजने का कोर्ट से अनुरोध,दावा है कि मस्जिद में मौजूद मंदिर के चिन्ह

अब शाही मस्जिद ईदगाह में एडवोकेट कमिश्नर भेजने का कोर्ट से अनुरोध,दावा है कि मस्जिद में मौजूद मंदिर के चिन्ह

by
अब शाही मस्जिद ईदगाह में एडवोकेट कमिश्नर भेजने का कोर्ट से अनुरोध,दावा है कि मस्जिद में मौजूद मंदिर के चिन्ह

अब शाही मस्जिद ईदगाह में एडवोकेट कमिश्नर भेजने का कोर्ट से अनुरोध,दावा है कि मस्जिद में मौजूद मंदिर के चिन्ह

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि के एक भाग में बनी शाही मस्जिद ईदगाह को हटाने संबंधी मामले में सोमवार को वादी ने सिविल जज सीनियर डिवीजन मथुरा की अदालत में एक प्रार्थनापत्र देकर मस्जिद में मौजूद मन्दिर के चिन्हों के संबंध में एडवोकेट कमिश्नर भेजने का अनुरोध किया है। ठाकुर केशवदेव जी महराज बनाम इन्तजामिया कमेटी आदि के प्रार्थना पत्र में इस बात का दावा किया गया है |

यह भी देखें : ज्ञानवापी मामले में केंद्रीय कानून राज्यमंत्री ने कही बड़ी बात, आखिर मकान मालिक के पक्ष में ही आता है फैसला

कि मस्जिद में मन्दिर के चिन्ह मौजूद हैं तथा उन्हें नष्ट या हटाया जा सकता है। ठा केशवदेव जी महराज विराजमान कटरा केशवदेव एवं चार अन्य वाद के वादी राजेन्द्र माहेश्वरी जो इस वाद के अधिवक्ता भी हैं, ने बताया कि प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि चूंकि ग्रीष्मावकाश के लिए अदालते पूरे जून माह बन्द रहेंगी इसलिए इतने लम्बे समय में मस्जिद में मौजूद मन्दिर के चिन्हों को नष्ट किया जा सकता है।

यह भी देखें : शिवपाल के निर्वाचन क्षेत्र में बुलडोजर ने ली अतिक्रमणकारियों की खबर

प्रार्थनापत्र में ज्ञानवापी का हवाला देते हुए कहा गया है कि वहां पर एडवोकेट कमिश्नर को भेजकर जिस प्रकार से रिपोर्ट ली गई है उसी प्रकार की रिपोर्ट शाही मस्जिद ईदगाह मथुरा से भी लेना इसलिए भी जरूरी हो गया है कि ग्रीष्मावकास के लिए जून के महीने में अदालते बन्द रहेंगी तथा इतने लम्बे समय में ईदगाह में मौजूद मन्दिर के चिन्हों को नष्ट किया जा सकता है।

यह भी देखें : आधी रात आग से खाक हुई कपड़ा व्यवसाई की दुकान,लाखों का नुकसान

वादी के अधिवक्ता माहेश्वरी ने बताया कि 23 दिसम्बर 2020 को ठाकुर केशवदेव जी महराज विराजमान मन्दिर कटरा केशवदेव , दिल्ली निवासी जय भगवान, धर्मरक्षा संघ वृन्दावन के संस्थापक सौरभ गौड़, वे स्वयं एवं एडवोकेट महेन्द्र प्रताप सिंह ने एक वाद सिविल जज सीनियर डिवीजन मथुरा की अदालत में दायर किया था तथा इस वाद के प्रतिवादी इन्तजामिया कमेटी शाही मस्जिद ईदगाह, यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ , श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News