Tejas khabar

अब जब वजह यह है, तो छुट्टी मिलनी तय है

अब जब वजह यह है, तो छुट्टी मिलनी तय है

फर्रुखाबाद में पुलिस इंस्पेक्टर ने होली पर छुट्टी के लिए पत्नी की नाराजगी का हवाला देकर एसपी को लिखा पत्र

22 साल से होली पर पत्नी नहीं गई मायके इंस्पेक्टर से पत्नी हुई नाराज ।
पुलिस इंस्पेक्टर ने छुट्टी लेने का निकाला नायाब तरीका ।

पत्नी की नाराजगी दूर करने के लिए निरीक्षक ने एसपी को 10 दिन की छुट्टी का होली पर लिखा पत्र ।
पुलिस अधीक्षक को पत्र में 22 साल से होली पर पत्नी के मायके ना जाने से नाराजगी लिख सुनाई अपनी पीड़ा ।

एसपी ने निरीक्षक की 5 दिन की छुट्टी की स्वीकृत ।

इंस्पेक्टर का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

पुलिस अधिकारी छुट्टी लेने के नायाब तरीके से पड़े हैरत में ।
फतेहगढ़ में पुलिस रिट एवं विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी हैं अशोक कुमार।
फतेहगढ़ की पुलिस लाइन का मामला।
#happyholi

Exit mobile version