Home » औरैया में अब सिर्फ 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज़

औरैया में अब सिर्फ 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज़

by

औरैया में 4 और मरीज़ों ने जीती कोरोना से जंग

औरैया: जिले में बुद्धवार शाम होते होते कोरोना संक्रमण के मामले में बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आयी. शाम को आयी रिपोर्ट में तिर्वा मेडिकल कालेज में उपचार करा रहे औरैया जिले के 3 और कोरोना संक्रमित मरीज़ इस घातक बीमारी को मात देकर अस्पताल से छुट्टी पाने में सफल हो गए. इससे पहले बुद्धवार सुबह भी एक कोरोना संक्रमित की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी थी. अब जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 3 एक्टिव मामले रह गए है. यह जनपदवासियों के लिए अच्छी खबर है.

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बुधवार को दो अलग-अलग ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 13 मरीजों ने इलाज के दौरान कोरोना जंग को जीत लिया है। जिन मरीजों ने इस जंग को जीता है उनमें 26 अप्रैल को 7, 5 मई को 2 एवं 6 मई को 4 मरीज़ों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अब जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 3 बची है।

उन्होंने बताया कि 3 मई को जिन 66 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच हेतु लखनऊ भेजे गये थे, उनमें मंगलवार को जो रिपोर्ट आयी थी उसमें 65 लोग निगेटिव और एक पाॅजीटिव था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News