तेजस ख़बर

अब ट्रेन में बच्चों के लिए मंगवा सकते हैं गर्म दूध

अब ट्रेन में बच्चों के लिए मंगवा सकते हैं गर्म दूध

अब ट्रेन में बच्चों के लिए मंगवा सकते हैं गर्म दूध

नयी दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) से मान्यता प्राप्त ट्रेनों में खाना उपलब्ध कराने वाली कंपनी रेल रेस्ट्रो ने चलती ट्रेनों में छोटे बच्चों के लिए खाना डिलीवर करना शुरू कर दिया है। जिसे यात्री रेल रेस्ट्रो ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं। रेल रेस्ट्रो की टीम ने शनिवार को बताया कि बच्चों के लिए उपलब्ध खाने में गर्म दूध, खिचड़ी, फल-सलाद आदि शामिल है। इसके साथ ही बेकरी उत्पादों को भी डिलीवर किया जा रहा है। ट्रेनों में इस सुविधा के बहाल हो जाने से अब किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों को दूध पिलाने में असुविधा नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि रेल रेस्ट्रो देशभर के रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन डिलीवर कर रहा है। कंपनी के मुताबिक अब तक 30 लाख से अधिक रेल यात्रियों को उनके मनमुताबिक खाना यात्रा के दौरान डिलीवर किया जा चुका है। साथ ही अब तक 50 लाख भोजन रेल यात्रियों को उनकी सीट पर ही पहुंचाए जा चुके हैं।

यह भी देखें: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के करियर की पहली पसंद थी वकालत, जनता दल से शुरू की थी राजनीतिक यात्रा कांग्रेसी भी रहे

Exit mobile version