उमेश पाल के हत्यारों की गिरफ्तारी पर अब पांच-पांच लाख का इनाम

लखनऊ

उमेश पाल के हत्यारों की गिरफ्तारी पर अब पांच-पांच लाख का इनाम

By Tejas Khabar

March 14, 2023

लखनऊ। प्रयागराज में चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर इनाम की राशि एक बार फिर बढ़ा कर पांच-पांच रूपए कर दी गई है। उमेश पाल हत्याकांड में अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद के पुत्र अतीक समेत पांच अभियुक्तों पर इनाम की राशि को तीसरी बार बढाया गया है। गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो गनर की 24 फरवरी को अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली और बम मारकर हत्या कर दी गयी थी।

यह भी देखें : पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी, पुलिस जांच में जुटी

हत्या के पांच शूटरों पर पुलिस ने पहले 50-50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था जिसके बाद पांच मार्च को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डी एस चौहान ने इनाम की राशि बढ़ाकर ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपये कर दी है और सोमवार शाम नये शासनादेश में इनाम की राशि को फिर बढा कर पांच पांच लाख रूपये किया गया है।

यह भी देखें : बाबा परमहंस धाम में जमकर खेली गई फूलों की होली, भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालु

उन्होंने बताया कि जिन पांच शूटरों की पहचान हुई है उसमें अतीक अहमद का बेटा असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, साबिर और अरमान हैं। हत्याकांड से जुड़े फुटेज में सभी का चेहरा दिख रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें लगाई गई हैं। अपराधियों का ब्यौरा सभी जिलों के साथ साझा करते हुए छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर तलाशी कराने के निर्देश दिए गए हैं। गिरफ्तारी के अलावा एसटीएफ की इकाइयों के अलावा सभी जिलों को टास्क सौंपा गया है।