Home » अब मोबाइल पर मिलेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट

अब मोबाइल पर मिलेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट

by
अब मोबाइल पर मिलेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट
अब मोबाइल पर मिलेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट
  • कोविड-19 के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने जारी किया लिंक
  • सैंपलिंग में दर्ज मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी
  • ओटीपी डालते ही दिख जाएगी जांच रिपोर्ट

औरैया । कोविड-19 के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ाया गया है। साथ ही साथ अब यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है कि कोरोना की जांच रिपोर्ट अब घर बैठे ही मोबाइल पर देखी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले कोरोना की जांच कराने वाले व्यक्ति को पॉज़िटिव होने की सूचना कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर अथवा संबन्धित स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से दी जाती थी। प्रायः सैंपलिंग के बाद लोग कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर अथवा संबन्धित स्वास्थ्य केन्द्रों से संपर्क करते थे। लेकिन अब कोविड जांच करवाने वाले अपनी रिपोर्ट मोबाइल पर ही देख सकते हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा ‘लैब रिपोर्ट’ नाम से लिंक तैयार किया गया है। इसमें मोबाइल नंबर डालकर रिपोर्ट देखी जा सकेगी।

यह भी देखें  :महिलाओं के शोषण के खिलाफ द्रोपदी संसद में धरने पर बैठी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि सैंपलिंग कराने वाले रिपोर्ट जानने के लिए उत्सुक होते हैं। अब कोरोना टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति अपनी रिपोर्ट घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। इसके लिए सरकार द्वारा तैयार किए गए https://labreports.upcovid19tracks.in/ लिंक पर क्लिक करना होगा। कोविड की सैंपलिंग के दौरान लोगों से मोबाइल नंबर लिया जाता है। इस नंबर को व्यक्ति के सैंपल के साथ दर्ज कर दिया जाता है। टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति को दिए गए लिंक पर क्लिक करके सैंपल कलेक्शन की तारीख व मोबाइल नंबर की एन्ट्री करनी होगी। *यहाँ बता दें कि वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) सैंपल के साथ दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ही आएगा। यह ओटीपी डालते ही संबंधित व्यक्ति की रिपोर्ट मोबाइल की स्क्रीन पर दिखने लगेगी। इस रिपोर्ट को आसानी से सेव या प्रिंट करवा सकता है।

यह भी देखें  :ऑनलाइन स्पीच कंप्टीशन में वीडियो बनाकर शामिल हुए नन्हें-मुन्ने,मिले पुरुस्कार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News