Home » अब आशा भी बनायेंगी अब आयुष्मान कार्ड

अब आशा भी बनायेंगी अब आयुष्मान कार्ड

by
अब आशा भी बनायेंगी अब आयुष्मान कार्ड

अब आशा भी बनायेंगी अब आयुष्मान कार्ड

  • अब घर-घर जाकर लाभार्थियों को चिन्हित करेंगी आशा

औरैया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान अब आशा कार्यकर्ता भी कर सकेंगीऔर आयुष्मान लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाएंगी। योजना की कार्यदाई संस्था नेशनल हेल्थ अथारिटी ने एप लांच किया है। लाभार्थियों की पहचान करने के    साथ ही आशा आयुष्मान भारत पी एम जे ए वाई ऐप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उनको चिन्हित भी करेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान कार्ड को गति देने के लिए अब आशा कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी देखें : बाढ़ ने बढ़ाई मुसीबत, पॉलीथीन के नीचे रहने को मजबूर,जानवरों का चारा बना बड़ी समस्या

इसके लिए कार्यदाई संस्था ने आयुष्मान भारत पीएमजेवाई ऐप लांच किया है। वह अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाएंगी। इससे आयुष्मान कार्ड जल्द लोगों तक पहुंच जाएगा। कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ वीपी शाक्य ने बताया कि ये मोबाइल एप है। इसके माध्यम से आशा कार्यकर्ता जनपद के उन लाभार्थियों की पहचान करेंगी, जिनके आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बन पाये हैं।

यह भी देखें : बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष के परीक्षार्थियों का मुख्यालय पर हंगामा

प्रशिक्षण में उन्हें ऐप सक्रिय करने के साथ साथ लाभार्थियों का डिटेल सर्च कर आयुष्मान कार्ड बनाने तक की जानकारी दी जा रही है , ताकि कार्ड बनाने में असहजता की स्थिति पैदा न हो। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ ज्योतींद्र मिश्रा ने बताया कि आशा को बीसीपीएम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसके मदद से आशा घर-घर जाकर लाभार्थियों की केवाईसी कर आयुष्मान कार्ड बनाएंगी। हालांकि जनसेवा केंद्र या फिर आरोग्य केंद्र पर जाकर प्रिंट लेना होगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News