Tejas khabar

औरैया में अब एएनएम मिली कोरोना पॉजिटिव

corona-anm

औरैया में अब एएनएम मिली कोरोना पॉजिटिव

पूर्व में बिधूना के दो सफाई कर्मी व उनके परिजन मिले थे पॉजिटिव

औरैया। मंगलवार को जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव महिला मिली है। यह अयाना सीएचसी में पदस्थ एएनएम है और शहर के ही नारायणपुर मोहल्ले में रहती हैं। इससे पहले कोरोना वारियर्स बिधूना के दो सफाई कर्मी पॉजिटिव मिले थे,बाद में एक सफाई कर्मी के दो परिजन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते कोरोना संक्रमितों के मिलने की रफ्तार थमी है यह राहत भरी है।

यह भी देखें… चार मासूम बच्चों समेत नौ ने जीती कोरोना से जंग

जिले में 28 जून को होमगार्ड सहित दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उसे कोविड-19 हॉस्पिटल दिबियापुर में भर्ती करा दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम एएनएम में संक्रमण कहां से आया यह जानने की कवायद में कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुट गई है। मंगलवार को एएनएम के संपर्कियों सहित 214 लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए।

यह भी देखें… प्रदेश में अनलॉक 2.0 के लिए गाइडलाइन जारी, 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

347 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी

मंगलवार को 214 और लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए। अब तक जिले में कुल 5496 सैंपल लिए गए जिनमें से 5043 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 347 सैंपल की रिपोर्ट आनी है।

यह भी देखें… औरैया के पाता में रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनेगा,61 करोड़ 73 लाख से ज्यादा रकम होगी खर्च

220 लोग क्वारंटाइन में

जिले में अब कुल 220 लोग विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती हैं। इनमें से दिव्यापुर के सरस्वती विद्या मंदिर में 39, रंग महल गेस्ट हाउस औरैया में 65, गुलाब सिंह लॉ कॉलेज औरैया में 42 व पांडे गेस्ट हाउस औरैया में 74 लोग क्वारंटाइन हैं।

यह भी देखें… पैट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि से नाराज वामपंथियों का प्रदर्शन

कुल 51 हॉटस्पॉट बने अब 27 एक्टिव

कोरोना संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक जिले में कुल 50 एक हॉटस्पॉट बनाए गए जिनमें से 24 को निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार नया मरीज न मिलने तथा पूर्व में पाए गए मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ग्रीन किया जा चुका है अब जिले में कुल 27 एक्टिव हॉटस्पॉट हैं जिनकी निगरानी की जा रही है।

यह भी देखें… औरैया में सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

Exit mobile version