नई दिल्ली। 10 अक्टूबर यानी आज से रेल आरक्षण के नियमों मे बड़ा बदलाव लागू होगा। अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से खुलने से आधे घंटे पहले जारी किया जाएगा। वहीं ट्रेन के स्टेशन से खुलने से 5 मिनट पहले तक आरक्षण कराया जा सकेगा।
रेलवे ने स्टेशनों से ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान के समय से आधा घंटा पहले सेकंड रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने की पिछली प्रणाली को 10 अक्टूबर से बहाल करने का निर्णय लिया है। पिछले कुछ महीनों से कोरोना संक्रमण के चलते यह अवधि निर्धारित प्रस्थान समय से दो घंटे पहले कर दी गई थी।
यह भी देखें : किसानों ने की धान खरीद केंद्र खोलने की मांग
रेलवे ने कहा कि कोविड-19 से पहले के दिशा-निर्देशों के तहत फर्स्ट रिजर्वेशन चार्ट ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम चार घंटे पहले तैयार किया जाता था, ताकि उपलब्ध बर्थ सेकंड रिजर्वेशन चार्ट के तैयार होने तक ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर पीआरएस काउंटरों और इंटरनेट के माध्यम से बुक किये जा सकें।
यह भी देखें : फैक्ट्री में अब सीधे अपनी उपज बेंच सकेंगे किसान : सांसद
रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा का ऐलान करते हुए कहा कि सेकंड रिजर्वेशन चार्ट ट्रेनों के निर्धारित, परिवर्तित प्रस्थान समय से 30 मिनट से लेकर पांच मिनट पहले तक तैयार किया जाता था। पहले से बुक टिकट भी रिफंड के प्रावधानों के अनुसार इस दौरान रद्द किये जा सकते थे। उसने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सेकंड रिजर्वेशन चार्ट बनाने का समय ट्रेनों के निर्धारित,परिवर्तित प्रस्थान समय से आधा घंटा पहले से बढ़ाकर दो घंटा पहले करने का निर्देश दिया गया था। बदली व्यवस्था में इससे फिर से आधा घंटा कर दिया गया है। अब यात्री ट्रेन प्रस्थान स्टेशन से खुलने के 5 मिनट पहले तक रिजर्वेशन करा सकेंगे।
यह भी देखें : डीबीए औरैया के चुनाव में केवल 3 पदों पर मतदान 23 को