फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को कुख्यात बालू खनन माफिया सर्वोत्तम को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फर्रुखाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे ने आज सुबह ग्राम देवरामपुर रेलवे क्रॉसिंग के सर्वोत्तम को धर दबोचा।
यह भी देखें : वोटर चेतना महाअभियान में घर-घर जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता
गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस को बताया कि बालू खनन गैंग लीडर सचिन ठाकुर उर्फ आशीष प्रताप सिंह के साथ वह बालू खनन का काम करता था। इस कार्य में अजय कुमार तथा राजीव के अलावा गोविंद तथा प्रदीप कुमार मदद करते थे। सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए गैंगस्टर की तलाश 15 सितंबर से की जा रही थी। सर्वोत्तम की निशानदेही पर उसके गैंग के अन्य सदस्यों की घर पकड़ के लिए पुलिस ने दबिशें देनी शुरू कर दी हैं।