नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राज्य पुलिस को नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है। महिला आयोग ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि आयोग इस घटना की कड़ी निंदा करता है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने झारखंड में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में संज्ञान लिया है और राज्य के पुलिस महानिदेशक को इस पर तेजी से कार्रवाई और निष्पक्ष जांच करने को कहा है।
यह भी देखें : इटावा में बिजली ट्रांसफार्मर कूलर से किए जा रहे ठंडे
आयोग ने पीड़िता को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं और कहा कि पीड़िता को आपराधिक दंड संहिता की धारा 357 ए के अनुरुप अनुग्रह राशि भी दी जानी चाहिए। श्रीमती शर्मा ने राज्य पुलिस को तीन दिन के भीतर इस मामले में विस्तृत और कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने का कहा है।