Tejas khabar

फिल्म अटैक को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं, जॉन अब्राहम अब ‘फोर्स 3’ में काम करेंगे !

फिल्म अटैक को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं, जॉन अब्राहम अब 'फोर्स 3' में काम करेंगे !
फिल्म अटैक को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं, जॉन अब्राहम अब ‘फोर्स 3’ में काम करेंगे !

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। उनकी एक्शन पैक्ड मूवी अटैक सिनेमाघरों में रिलीज हुई है लेकिन फिल्म को पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है । जॉन की इस मूवी ने ओपनिंग डे पर करीब साढ़े तीन करोड़ की कमाई की जिसे एक अच्छा कलेक्शन नहीं कहा जा सकता । एक्टर पिछले कुछ समय से एक्शन मूवीज कर रहे हैं मगर उनकी फिल्मों का रिस्पॉन्स ठंडा रहा है ।

यह भी देखें : थलापति विजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बीस्ट’ का ट्रेलर रिलीज

अब जॉन अब्राहम अपनी एक पुरानी फिल्म ‘फोर्स’ का सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं, इसे लेकर कुछ अपडेट्स सामने आए हैं. जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’ हाल ही में रिलीज हुई है। बॉलीवुड में चर्चा है कि जॉन अब्राहम एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘फोर्स’ के तीसरे संस्करण में काम करते नजर आ सकते हैं। जॉन अब्राहम ने बताया, “फोर्स का अगला पार्ट बनाने पर काम किया जा रहा है। ‘फोर्स’ अभी सबसे अनटैप्ड एक्शन फ्रेंचाइजी है।

जॉन अब्राहम अब ‘फोर्स 3’ में काम करेंगे !

यह भी देखें : टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया हैरतअंगेज स्टंट वीडियो

वह ‘फोर्स 3’ को समर ब्लॉकबस्टर बनाना चाहते हैं जो सच में बड़ा है। ‘फोर्स’ में (भारत में) सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक होने की क्षमता है। वह फोर्स बॉडी पाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां वो दीवार तोड़ सकते हैं। ” गौरतलब है कि ‘फोर्स’ वर्ष 2011 में रिलीज हुयी थी जबकि फोर्स का सीक्वल ‘फोर्स 2’ वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी। जॉन अब्राहम फिल्म ‘अटैक’ के बाद फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे।

Exit mobile version