तेजस ख़बर

उत्तर कोरिया ने किया नई हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण, जापान ने जताया क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा

उत्तर कोरिया ने किया नई हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण, जापान ने जताया क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा
उत्तर कोरिया ने किया नई हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण, जापान ने जताया क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा

दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी विश्लेषण में जुटे

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी ने ह्वासोंग-8 हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इसकी पुष्टि कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने की है। उधर जापान ने उत्तर कोरिया के कथित मिसाइल प्रक्षेपण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्योंगयांग की गतिविधियां देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति एवं सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।

यह भी देखें : इंग्लैंड में पहले मैरिज ब्यूरो की शुरुआत व टेलीफोन से पहला अंतरमहाद्वीपीय संदेश आज के दिन भी भेजा गया था

इससे पहले दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप ने मंंगलवार को अपनी रिपोर्ट में उत्तर कोरिया द्वारा ह्वासोंग-8 मिसाइल का परीक्षण करने की जानकारी दी थी। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने मंगलवार को कहा कि उ. कोरिया ने जापान के सागर की ओर अज्ञात प्रक्षेप्य दागा है।

यह भी देखें : तालिबानी क्रूरता का दौर शुरू, अपहरण के चार आरोपियों के शव चौराहों पर लटकाए

वहीं जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने कहा कि उत्तर कोरिया की गतिविधियां न सिर्फ जापान बल्कि पूरे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं । उन्होंने कहा कि बैलिस्टिक और अन्य मिसाइलों के बार-बार प्रक्षेपण समेत उत्तर कोरिया की हाल की गतिविधियां क्षेत्र और जापान की शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा हैं तथा समग्र रूप से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी एक गंभीर खतरा हैं।”

यह भी देखें : भूकंप से एक लाख लोगों की हुई थी मौत,इन महान हस्तियों का आज के दिन हुआ था निधन

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को जापान सागर (पूर्वी सागर) में कम दूरी तक प्रहार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने यह जानकारी दी। यह मिसाइल जगंग प्रांत में उत्तर के मुप्योंग-री से पूर्व की ओर सुबह लगभग 6.40 बजे दागी गई । जेसीएस ने बताया कि प्रक्षेपण के बारे में अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिए दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी इसका विश्लेषण कर रहे हैं।

Exit mobile version